IPL 2020 का 21वां मैच Chennai Super kings और Kolkata Knight Riders के बीच 7 अक्टूबर को अबुधाबी के मैदान पर खेला जाएगा। CSK vs KKR के बीच हमेशा से ही आईपीएल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती हैं। आज हम CSK vs KKR दोनो टीमों के HEAD to HEAD STATS देखेंगे। साथ ही दोनो ही टीमों के CSK vs KKR PROBABLE 11 पर भी नजर डालेंगे।
CSK VS KKR HEAD to HEAD STATS
सर्वप्रथम बात करते है Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच आईपीएल 2008 से लेकर 2019 के बीच खेले गए HEAD to HEAD मुकाबलों की, chennai Super kings और Kolkata Knight Riders दोनो ही Teams IPL की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है CSK ने IPL में 3 खिताब जीते है तो KKR भी 2 बार IPL TROPHY अपने नाम करने में सफल रही हैं।
IPL के इतिहास में CSK VS KKR के बीच 21 बार आमना सामना देखने को मिला है। जिसमें 7 बार Kolkata Knight Riders की टीम विजय रही है और 13 बार Chennai Super Kings ने बाजी मारी हैं। एक बार दोनो ही टीम के बीच रद्द रहा है।
आइये नजर डालते है पहले बल्लेबाजी करने पर कौन सी टीम किस पर भारी रही है, पहले बल्लेबाजी करने पर chennai Super kings ने 5 में से 5 मुकाबले जीते हैं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए Kolkata Knight Riders को 8 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है तो वहीं Chennai Super Kings ने 9 मैच जीते हैं।
(इसमें CLT20 के 2 मैच भी शामिल हैं।)
CHENNAI SUPER KINGS की PROBABLE 11
पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। और अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू भी जुड़ चुके है। लिहाजा CSK VS KKR के इस मुकाबले में CSK बिना किसी बदलाव के साथ उतरती नजर आएगी।
- MAHENDRA SINGH DHONI (CAPTAIN/WICKETKEEPER)
- FAF DU PLESSIS
- AMBATI RAYUDU
- SHANE WATSON
- DWAYNE BRAVO
- KEDAR JADHAV
- RAVINDRA JADEJA
- PIYUSH CHAWLA
- SAM CURRAN
- DEEPAK CHAHAR
- SHARARUL THAKUR

KOLKATA KNIGHT RIDERS PROBABLE 11
बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो जरूर KKR को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का मुँह देखना पड़ा थे। लेकिन KKR की टीम ने DELHI CAPITALS को कड़ी टक्कर दी थी। CSK vs KKR के GAME में KKR की टीम में एक बदलाव संभव है वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती हैं।



- DINESH KARTHIK (CAPTAIN/WICKETKEEPER)
- NITISH RANA
- SHUBHMAN GILL
- RAHUL TRIPATHI
- SUNIL NARINE
- ANDRE RUSSELL
- EOIN MORGAN
- KAMLESH NAGARKOTI
- PAT CUMMINS
- SHIVAM MAVI
- KULDEEP YADAV/ VARUN CHAKRABORTY