2 अक्टूबर को आईपीएल के 14वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी। CSK vs SRH के बीच ये मैच अबुधाबी ने खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच से पहले काफी समय मिला। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 सितंबर को पिछला मुकाबला खेला था। अब तक खेले गए मुकाबलों में CSK vs SRH दोनो ही टीमों ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स 3 में से 2 मैच हारी तो सनराइजर्स हैदराबाद का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा हैं। CSK vs SRH के इस रोमांचक मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी। उन्हें कहीं न कहीं अंकतालिका में थोड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें :- IPL 2020 : Orange Cap Holder list, Oranger Cap Leaderboard, High-Scorers
अबुधाबी में हुए मैचों का हाल
अबुधाबी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मुकाबला खेला है। आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी मैदान पर हराया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैदान पर 2 मैच खेले है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हार मिली थी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद ने जीत दर्ज की।
CSK vs SRH HEAD to HEAD
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ज्यादा मुकाबले नही खेले गए है। 2013 से लेकर 2019 के बीच सिर्फ 13 बार ही CSK vs SRH का आमना सामना देखने को मिला है। लेकिन इन 13 मैचों में हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी रही है चेन्नई ने हैदराबाद को 12 में से 9 बार मात दी है वहीं हैदराबाद महज 3 बार ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराने में सफल हुई है।
CSK vs SRH Players Performance
आईपीएल में CSK vs SRH के मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर सुरेश रैना है जिन्होंने 415 रन हैदराबाद के खिलाफ बनाएं है वहीं दूसरे स्थान पर शिखर धवन है जिनके बाल से चेन्नई के खिलाफ 353 रन निकले है लेकिन आईपीएल 2020 से सुरेश रैना बाहर हो चुके है और शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं।
लिहाजा दोनो ही टीम CSK vs SRH के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन एक दूसरे की टीम के खिलाफ एक जैसा रहा है। धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ 311 रन बनाएं है उतने ही रन डेविड वॉर्नर ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाएं हैं।
हालांकि आईपीएल में CSK vs SRH के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 3 खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया हैं। जिसमे शेन वॉटसन (117*) और अंबाती रायडू (100*) चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। वहीं हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 90 रन की सबसे बड़ी पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली है।
गेंदबाजी में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 15 विकेट हैदराबाद के खिलाफ झटके है, दीपक चाहर भी 7 विकेट लेने में सफल रहे है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 7 चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लिए है।
ये भी पढ़ें :- IPL 2020 : MOST SIXES IN SEASON, HIGHEST SIXES, MOST SIXES LIST
CHENNAI SUPER KINGS PROBABLE 11
- शेन वॉटसन
- अंबाती रायडू
- फाफ डु प्लेसिस
- केदार जाधव
- कर्ण शर्मा
- सैम करन/ड्वेन ब्रावो
- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
- दीपक चाहर
- जोश हैजलवुड/इमरान ताहिर
- रविंद्र जडेजा
- पीयूष चावला
SUNRISERS HYDERABAD’S PROBABLE XI
- डेविड वॉर्नर (कप्तान)
- जॉनी बेयरस्टो
- मनीष पांडे
- केन विलियमसन
- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
- प्रियम गर्ग
- अभिषेक शर्मा
- राशिद खान
- भुवनेश्वर कुमार
- सिद्धार्थ कॉल
- टी नटराजन