ENG vs WI Test Series : कोरोना काल के दौरान काफी अर्से के बाद क्रिकेट फिर से पटरी पर लौट रहा हैं। लभगभ बीते 3-4 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मैच होने जा रहा हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज होने जा रही है जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया हैं।
इस दिन से शुरू होगी ENG vs WI टेस्ट सीरीज
ENG vs WI के बीच 3 टेस्ट मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 8 जुलाई से होगा। पहला मैच 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद 16 से 20 जुलाई के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में ENG vs WI की टक्कर होगी। और अंतिम मुकाबला भी 24 से 28 जुलाई के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा।
ENG vs WI के पहले मैच में बेन स्टोक्स बनेंगे इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी गई हैं। पहले मुकाबले में उतरते ही बेन स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से कप्तानी करने वाले 81वें कप्तान बन जाएंगे।
दूसरे टेस्ट में लौटेंगे जो रूट
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कप्तान जो रूट पहले टेस्ट के लिए अनुपस्थित रहेंगे। जो रूट इस समय अपने दूसरे बच्चे के जन्म के अवसर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं ऐसे में पहले टेस्ट के दौरान जो रूट के स्थान पर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के कप्तान होंगे। रूट दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे और इस दौरान वह 7 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन में भी रहेंगे।
ENG vs WI – पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम

- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- जोस बटलर (विकेटकीपर)
- रोरी बर्न्स
- स्टुअर्ट ब्रॉड
- जेम्स एंडरसन
- क्रिस वोक्स
- डॉम सेल्बी
- ओली पॉप
- मार्क वुड
- जो डेनली
- ज़ेक क्रवलि
- जोफ्रा आर्चर
- डॉम बेस
इन 13 खिलाड़ियों के अलावा 9 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में रखा हैं। रिजर्व खिलाड़ियों में सैम करन जेम्स ब्रेसी, बेन फॉक्स, जैक लीच, डेन लॉरेंस, शाकिब महमूद, ओली स्टोन, क्रेग ओवरटेन और ओली रॉबिन्सन का नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ENG vs WI सीरीज के दौरान सभी मुख्य सावधानियों का खयाल रखा जाएगा। साथ ही सीरीज के सभी मैच बंद स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।