आईपीएल 2020 के आगाज को अब बस गिने चुने दिन रह गए है। कोरोना वायरस के महाप्रकोप के चलते इस बार आईपीएल सितंबर के महीने में UAE की धरती पर खेला जा रहा है। इस सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी ये मैच अबुधाबी में खेला जाएगा। इस बार खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के मैच 3 स्टेडियम दुबई, अबुधाबी और शारजाह में होंगे। UAE के मैदान पर भी भारतीय पिचों की तरह स्पिन गेंदबाज कारगर साबित होते है ऐसे में आइये जानते है IPL 2020 में TOP 3 SPIN BOWLERS OF ALL 8 TEAMS, सभी टीमों के शीर्ष 3 स्पिन गेंदबाज के बारे में।
ये भी पढ़ें :- MI vs CSK head to head in Seasons First Match – पहले मैच में चेन्नई-मुंबई के आंकड़े
Top 3 Spin Bowlers Of All 8 Teams in IPL 2020
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 4 मुख्य स्पिन गेंदबाज थे। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले हरभजन सिंह निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 का हिस्सा नही होंगे ऐसे में रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, मिचेल सेंटनेर, पीयूष चावला और इमरान ताहिर मुख्य स्पिनर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के पास है इनमें से CSK मैदान पर इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला की तिकड़ी के साथ उतर सकती हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए जानी जाती है इस टीम के पास स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाज है, स्पिन गेंदबाज के नाम पर SRH की टीम के पास शाहबाज नदीम, राशिद खान और मोहम्मद नबी मौजूद हैं। इन तीनों ही टॉप क्लास गेंदबाजों का उपयोग आईपीएल 2020 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बखूबी करने वाली हैं।
दिल्ली केपिटल्स



युवा खिलाड़ियों की टीम दिल्ली केपिटल्स के पास स्पिन गेंदबाज के रूप में अक्षर पटेल, अमित मिश्रा और संदीप लामीचने पहले से मौजूद थे। अब इस टीम में बीते सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हो गए है। अश्विन के दिल्ली से जुड़ने के बाद दिल्ली केपिटल्स का स्पिन गेंदबाजी क्रम भी काफी मजबूत हो गया है। मैचों के दौरान अमित मिश्रा संदीप लामीचने और रविचंद्रन अश्विन दिल्ली के Top 3 Spin Bowlers होंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब



किंग्स इलेवन पंजाब के नामचीन स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो इस टीम के पास मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और कृष्णापा गौतम मौजूद हैं। और आईपीएल 2020 के दौरान ये 3 ही स्पिनर गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैदान पर उतरते दिखाई देंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स



सनराइजर्स हैदराबाद की तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस साल अपनी टीम में स्पिनर की तुलना में तेज गेंदबाज को अधिक तरजीह दी हैं। लिहाजा KKR के पास सुनील नारायण और कुलदीप यादव के अलावा कोई भी अनुभवी स्पिनर नही है। हालांकि रिंकू सिंह और नीतीश राणा जैसे पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजों ने हमेशा KKR की मदद की हैं। इस सीजन में सुनील नारायण, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह KKR के शीर्ष 3 स्पिन गेंदबाज के रूप में नजर आ सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स



राजस्थान रॉयल्स हमेशा से ही नामचीन खिलाड़ियों के बजायँ युवा खिलाड़ियों को अधिक तरजीह देती है। यही वजह है कि IPL 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में SPIN BOWLERS में एक भी नामचीन खिलाड़ी नही है। RR के पास स्पिनर के रूप में राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, रियान पराग और मयंक मार्कण्डेय जैसे गेंदबाज हैं। इनमें से मयंक मार्कण्डेय, श्रेयस गोपाल और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष 3 स्पिनर के रूप में मैदान पर दिखाई दे सकते है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर



RCB के पास इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों की कमी नही हैं। बैंगलौर के पास पहले से ही युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन नेगी और वाशिंगटन सुंदर जैसे T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज थे। अब क्रिस वोक्स के आईपीएल से बाहर होने के बाद RCB ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को भी टीम में शामिल कर लिया हैं। वहीं अगर बात करें TOP 3 SPIN BOWLERS की तो मोइन अली, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर RCB के फ्रंट लाइन स्पिन गेंदबाज होंगे।
मुंबई इंडियंस



आईपीएल के इतिहास की सबसे संतुलित टीम मुंबई इंडियंस जब पिछली बार UAE में खेली थी तब 5 में से सभी 5 मैचों में MI को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन तब की मुंबई इंडियंस और अब मुंबई इंडियंस में काफी फर्क हैं। बात करें मुंबई इंडियंस की टीम के स्पिनर्स की तो MI के पास जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर के साथ कीरोन पोलार्ड भी है जो हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में MI के TOP 3 SPIN BOWLERS में क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड होंगे।