KOLKATA KNIGHT RIDERS SCHEDULE FOR IPL 2020 IN HINDI – 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 के लिए लीग मैचों का पूरा Schedule जारी कर दिया गया है। जारी किए गए Schedule में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस की टीम के साथ होगा। ये मैच अबुधाबी में खेला जाएगा। मैच शुरू होने का समय इस सीजन में 8:00 की बजाएं 7:30pm होगा।
लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली केपिटल्स की टीम की टक्कर किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगी जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।
वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों की तो KOLKATA KNIGHT RIDERS अपना पहला मुकाबला 23 सितंबर को लीग के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला अबुधाबी में शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा। आइये एक नजर डालते है KOLKATA KNIGHT RIDERS SCHEDULE FOR IPL 2020 IN HINDI पर।
ये भी पढ़ें :- IPL 2020: CHENNAI SUPER KINGS SCHEDULE IN HINDI – CSK का पूरा कार्यक्रम
KOLKATA KNIGHT RIDERS SCHEDULE FOR IPL 2020 IN HINDI
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs मुंबई इंडियंस (MI) – अबुधाबी (7:30) – 23 सितंबर 2020
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – अबुधाबी (7:30) – 26 सितंबर 2020
- राजस्थान रॉयल्स (RR) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – दुबई (7:30) – 30 सितंबर 2020
- दिल्ली केपिटल्स (DC) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – शरजाह (7:30) – 3 अक्टूबर 2020
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – अबुधाबी (7:30) – 7 अक्टूबर 2020
- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अबुधाबी (3:30) – 10 अक्टूबर 2020
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – शरजाह (7:30) – 12 अक्टूबर 2020
- मुंबई इंडियंस (MI) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अबुधाबी (7:30) – 16 अक्टूबर 2020
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अबुधाबी (3:30) – 18 अक्टूबर 2020
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) – अबुधाबी (7:30) – 21 अक्टूबर 2020
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs दिल्ली केपिटल्स (DC) – अबुधाबी (3:30) – 24 अक्टूबर 2020
- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – शरजाह (7:30) – 26 अक्टूबर 2020
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – दुबई (7:30) – 29 अक्टूबर 2020
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs राजस्थान रॉयल्स (RR) – दुबई (7:30) – 1 नवंबर 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14 में से 3 मुकाबले दोपहर में खेलेगी। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होंगे।