IPL 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ होगी। ये मैच 21 सितंबर को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2014 में दुबई के इस मैदान पर खेल चुकी है ऐसे में दोनो ही टीमो के लिए ये मैदान नए जैसा नही रहेगा।आइये देखते है IPL 2020 के 3RD मैच में SRH vs RCB के Head to Head के आंकड़े साथ ही Pitch रिपोर्ट और PROBABLE 11 के बारे में भी हम जानेंगे।
IPL 2020 : SRH vs RCB- MATCH #3, Head to Head, Pitch, Probable 11
ये भी पढ़ें :- IPL 2020 : KXIP vs DC – 2nd Match, Head to Head, Pitch, Probable 11
SRH vs RCB Head to Head in IPL
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में ज्यादा पुरानी टीम नही है आईपीएल 2013 में इस टीम की एंट्री हुई थी और आईपीएल 2019 तक SRH vs RCB के बीच 15 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। जिसमें से 6 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीती है और 8 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत हासिल हुई है इसके अलावा एक मैच दोनो टीमों के बीच रद्द भी हुआ हैं।
दोनो ही टीमों के बीच खेले गए सभी 15 मुकाबले भारत मे हुए है जिसमें 8 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तो वहीं 7 मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए। RCB अपने घर पर 8 में से 5 मैच जीती है और 2 हारी है, हैदराबाद अपने होमग्राउंड पर 7 ने से 6 बार जीती है और 1 बार हारी।
दुबई के मैदान पर दोनो टीम का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2014 में UAE की जमीन पर 5 मुकाबलों में से 2 में ही जीत दर्ज की थी और 3 मैच में SRH को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जिन 2 मुकाबलों में हैदराबाद को जीत मिली है वो दोनो ही मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए थे। जिसमें SRH की टक्कर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई थी। इन दोनों ही टीम के SRH ने हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी सनराइजर्स हैदराबाद की तरह आईपीएल 2014 में 5 में से 2 ही मैच जीत पाई थी। दुबई में खेले गए RCB द्वारा 2 मैचों में से ही मैच बैंगलोर की टीम जीत पाई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मैदान पर RCB को बुरी शिखस्त मिली थी। लेकिन मुंबई इंडियंस के विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जीत हासिल की थी।
Pitch Condition
IPL 2014 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 7 मुकाबलों में 4 बार टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जिसमें 2 बार गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है और 2 बार हारी है वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 में से 2 बार जीती हैं। अंतरराष्ट्रीय T20I में इस मैदान पर 4 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है और 35 से ज्यादा बार टीमें 150 के आंकड़े को पार करने में सफल रही है।
SRH SQUAD IN IPL 2020 : डेविड वॉर्नर (कप्तान), राशिद खान, संजय यादव, रिद्धिमान साहा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, अब्दुल समद, मिचल मार्श, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी, फेबियन एलेन, अभिषेक शर्मा, बेसिल थंपी, बेली स्टेनलेक, संदीप बावनाका, विराट सिंह, भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, टी नटराजन, शाहबाज नदीम, जोनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कॉल, विजय शंकर, प्रियम गर्ग
RCB TEAM IN THIS SEASON : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदूत पेदिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, पवन नेगी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, क्रिस मोरिस, जोश फ्लिप्, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, इसुरु उडाना एडम जाम्पा
ROYAL CHALLENGERS BANGLORE Probable 11 SRH vs RCB

- विराट कोहली (कप्तान)
- एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर)
- आरोन फिंच
- देवदूत पेदिक्कल
- शिवम दुबे
- मोइन अली
- वाशिंगटन सुंदर
- उमेश यादव
- युजवेंद्र चहल
- डेल स्टेन
- नवदीप सैनी
SUNRISERS HYDERABAD Probable XI SRH vs RCB



- डेविड वॉर्नर (कप्तान)
- रिद्धिमान साहा
- केन विलियमसन
- मनीष पांडे
- विराट सिंह
- विजय शंकर
- मोहम्मद नबी
- राशिद खान
- सिद्धार्थ कॉल
- भुवनेश्वर कुमार
- शाहबाज नदीम