आईपीएल 2020 में डबल हेडर का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस शनिवार-रविवार को भी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जहां शनिवार को पहले मैच में KXIP vs KKR के बीच आमना सामना होगा। अब तक इस सीजन में KOLKATA KNIGHT RIDERS 5 में से 3 मैच जीतने में सफल रही है। KINGS ELEVEN PUNJAB का प्रदर्शन आईपीएल में प्रदर्शन अब तक अच्छा नही रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब को 6 मैच में से एक ही मैच में जीत हासिल हुई हैं।
ये भी पढ़ें :- IPL 2020: KOLKATA KNIGHT RIDERS SCHEDULE IN HINDI – KKR का कार्यक्रम
यहां खेला जाएगा मुकाबला
IPL 13 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना सामना होगा ये मुकाबला दोपहर के 3:30 बजे से शुरू होगा। ये मैच आबुधाबी में खेला जाएगा।
KXIP vs KKR Head To Head
आईपीएल की हिस्ट्री में पंजाब और कोलकाता के बीच 12 सीजन के दौरान कुल 25 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें KOLKATA KNIGHT RIDERS की टीम हमेशा KINGS ELEVEN PUNJAB पर हावी रही हैं। KXIP VS KKR के बीच खेले गए 25 मैचों में 17 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते है और महज 8 मैच में ही किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल हुई हैं।
हालांकि 2014 में जब आईपीएल का कुछ हिस्सा UAE में खेला गया था। तब KXIP vs KKR के बीच जो मुकाबला हुआ था। वो मैच आबुधाबी में ही खेला गया था। जिसे KINGS ELEVEN PUNJAB की टीम ने जीत लिया था।
KXIP vs KKR के मैच में जो तीन पहले बल्लेबाजी करती है वह हर बार जीतती हैं। 10 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए KOLKATA KNIGHT RIDERS और KINGS ELEVEN PUNJAB दोनो ही टीमें 5-5 बार जीती हैं।
वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए 15 में से 12 बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतने में सफल हुई है और महज 3 ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत हासिल हुई हैं।
KXIP vs KKR PROBABLE 11

KOLKATA KNIGHT RIDERS
- राहुल त्रिपाठी
- शुभमन गिल
- इयोन मोर्गन
- नीतीश राणा
- दिनेश कार्तिक
- आंद्रे रसेल
- सुनील नारायण
- कमलेश नागरकोटी
- पेट कमिंस
- वरुण चक्रवर्ती
- शिवम मावी



KINGS ELEVEN PUNJAB
- के एल राहुल
- मयंक अग्रवाल
- क्रिस गेल
- निकोलस पूरन
- दीपक हूडा
- मुजीब उर रहमान
- मनदीप सिंह
- रवि बिश्नोई
- अर्शदीप सिंह
- मोहम्मद शमी
- शेल्डन कॉट्रेल