Most runs Against England in T20i and cricket records
इन दिनों इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 ODI मैच की सीरीज खेली जाएगी।
cricket records cricket world records unique records of cricket world records of cricket amazing cricket world records
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच सभी 5 मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
top 20 cricket records unbreakable records of cricket unbreakable records in cricket history cricket records website unbreakable record
India vs england के बीच T20 Series शुरू होने से पहले आइए नजर डालते है उन Top-6 बल्लेबाजों की लिस्ट पर जिन्होंने T20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।
6 विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त रहा है उन्होंने 2012 से 2018 के बीच 12 T20 मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ 130.56 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनायें है।
Most runs Against England in T20i and cricket records
इस दौरान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 अर्धशतक भी लगाया है जिसमें उन्होंने 66 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।
5 मार्लोन सैमुअल्स



2007 से लेकर 2017 के बीच वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने भी 12 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले है जिसमें 3 बार नाबाद लौटते हुए मार्लोन सैमुअल्स ने 127.33 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाएं।
cricket world records T20 Cricket Records unique records of cricket world records of cricket
जिसमें उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतकीय पारी निकली और इंग्लैंड के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 85 रन का रहा।
4 एबी डिविलियर्स



मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने भी 2007 से लेकर 2017 तक इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच खेले इस दौरान कुल 15 मैच में एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी की और 160.49 की जबरदस्त रन गति से 390 रन जड़े।
Most runs Against England In T20i cricket world records
जिसमें 71 रन की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 अर्धशतक सहित 19 छक्के भी जड़े।
3 क्रिस गेल



2007 से 2019 के बीच सिर्फ 13 ही मुकाबले क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले है लेकिन इन 13 मैच में क्रिस गेल के आंकड़े इंग्लैंड के विरुद्ध काफी शानदार रहे है।
157.30 की तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध 409 रन बनाएं जिसमे नाबाद 100 रन की शतकीय पारी भी शामिल है इसके अलावा क्रिस गेल ने इंग्लैंड के सामने 30 छक्के भी जड़े है।
2 मार्टिन गुप्टिल



न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ काफी रन बनाएं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मार्टिन गुप्टिल के आंकड़ों पर नजर डालें तो,
T20 cricket world records unique records of cricket world records of cricket amazing cricket world records
वर्ष 2012 से लेकर 2019 के बीच मार्टिन गुप्टिल ने 14 मैच की 14 पारी में 145.48 की स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड के खिलाफ 467 रन बनाएं हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं।
Most runs Against England in T20i
1 आरोन फिंच



T20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप पर हैं। 2011 से लेकर 2020 तक आरोन फिंच ने 12 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेले है जिसमें 3 बार नाबाद रहते हुए फिंच के बल्ले से 174.60 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाएं हैं।
आरोन फिंच इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज है इतना ही नही फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है वहीं उनके खाते में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 34 छक्के हैं।
आगामी India vs england T20 series 2021 में क्या विराट कोहली नंबर 6 के स्थान से नंबर 1 के स्थान पर पहुँच पाएंगे?