कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 8वें सीजन की शुरुआत 18 अगस्त आए हुई थी और अब तक इस लीग में कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। 13 मैच के बाद पॉइंट टेबल में त्रिनबगो नाइट राइडर्स अब तक 3 मे से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ श्शीर्ष पर हैं। अब तक 4 मैच खेल चुकी सेंट लूसिया ज़ोक्स 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद गुयाना अमेज़न वारियर्स, जमैका तैलवाह, बारबाडोस ट्रिडेंट्स और सबसे आखरी में 4 में से महज 1 मैच जीतकर सेंट किट्स की टीम है। लेकिन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में काफी फेरबदल देखने को मिले है। आइये एक नजर डालते है CPL 2020 में 13 मैच के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट पर।
MOST WICKET IN CPL 2020 AFTER 13 MATCHES

13 मैच खेले जाने के बाद CPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सेंट लूसिया ज़ोक के ऑलराउंडर स्कोट कुग्गलैन शीर्ष पर हैं। अब तक 4 मैच की 4 पारियों में 15.1 ओवर डाल चुके कुग्गलैन ने 1 मेडेन ओवर सहित 8.37 की इकोनॉमी से 127 रन देकर सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए इस दौरान उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 4/33 का रहा।
1. स्कोट कुग्गलैन (सेंट लूसिया ज़ोक्स) – 10 विकेटn
2.मुजीब उर रहमान (जमैका तैलवाह) – 9 विकेट
3. इमरान ताहिर (गुयाना अमेज़न वाररियर्स) – 9 विकेट
4. रायड एमृत (सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रोइट्स) – 7 विकेट
5. कीमो पॉल (गुयाना अमेज़न वाररियर्स) – 7 विकेट
ये भी पढ़ें :- As Captain 10 Biggest Records of MS DHONI – कप्तान धोनी के नाम दर्ज 10 रिकॉर्ड
MOST RUNS IN CPL 2020 AFTER 13 MATCHES



अब नजर डालते है उन 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर जिन्होंने CPL 2020 के 13 मैचों के दौरान अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। तो लिस्ट में सबसे आगे सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रोइट्स के सलामी बल्लेबाज एविन लुइस हैं। लुइस 4 मैच की 4 पारियों में 40 की औसत और 137.93 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 160 रन बना चुके है इस दौरान उन्होंने 89 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है और 12 चौके एवं 13 गगनचुंबी छक्के भी लगाएं हैं।
1. एविन लुइस (सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रोइट्स) – 160 रन
2. शिमरॉन हेटमायर (गुयाना अमेज़न वारियर्स) – 143 रन
3. ग्लेन फ्लिप्स (जमैका तैलवाह) – 128 रन
4. रोस्टन चेस (सेंट लूसिया ज़ोक्स) – 122 रन
5. कोलिन मुनरो (त्रिनबगो नाइट राइडर्स) – 116 रन