इस समय Zimbabwe की टीम Pakisatan के दौरे पर है। 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के दौरान PAKISTAN vs Zimbabwe के बीच 3 मैच की ODI series और 3 मैच की T20I Series खेली जाएगी।
PAKISTAN vs Zimbabwe के बीच ODI Series का आगाज हो चुका है रावलपिंडी में खेले गए पहले मुकाबले में PAKISTAN ने Zimbabwe को 26 रन से हरा दिया है।
PAKISTAN vs Zimbabwe Schedule And Venue
इस दौरे की शुरुआत 30 अक्टूबर से हुई और Series का आखरी मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच ODI Series चलेगी, जिसका पहला मैच 30 अक्टूबर, दूसरा मैच 1 नवंबर और अंतिम ODI मुकाबला 3 नवंबर को होगा। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में ये मैच दिन के 12 बजे से शुरू होंगे। वहीं भारत मे 12:30 से मैच का आगाज होगा। वहीं बात करें T20I Series की तो ये Series 7 नवंबर से शुरू होगी। सभी T20I मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। पहला मैच 7 नवंबर को दिन के 4:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को होगा और आखरी T20I 10 नवंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें :- BCCI Announces Play Offs And Women’s T 20 Challenge 2020 Schedules and Venues Details
PAK VS ZIM HEAD TO HEAD STATS

साल 2008 से लेकर 2018 के बीच PAK VS ZIM के बीच कुल 11 Head To Head मुकाबले हुए है। Pak vs Zim के बीच खेले गए अब तक सभी 11 के 11 मैच Pakistan ने जीते है। इसका मतलब ये है कि Zimbabwe की टीम Pakistan को T20I cricket में अब तक एक बार भी मात नही दे पाई हैं।
पाकिस्तान की धरती पर ये दोनों टीमें 2 बार T20I cricket में भिड़ी है। 2015 में लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में 2 मैच की T20I Series Pak vs Zim के बीच खेली गयी थी। दोनो ही मैच में Pakistan ने Zimbabwe को बड़ी ही आसानी से हराकर जीत दर्ज की थी।