ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के मैच नंबर 22 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ होगा। SRH vs KXIP के बीच ये मैच दुबई के मैदान पर 8 अक्टूबर को खेला जायेगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के पिछले मुकाबले पर नजर डालें तो SRH vs KXIP दोनो ही टीम को अपने आखरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अंकतालिका में SRH vs KXIP दोनो ही टीमों की स्थिति काफी खराब है। KINGS ELEVEN PUNJAB की टीम 5 में से 4 मैच हारकर अंकतालिका में सबसे नीचे हैं। वहीं SUNRIERS HYDERABAD को 5 में से 2 मैच में जीत हासिल हुई है और 3 में हार का सामना करना पड़ा हैं।
ये भी पढ़ें :- IPL 2020 : Orange Cap Holder list, Oranger Cap Leaderboard, High-Scorers
SRH vs KXIP HEAD to HEAD IN IPL HISTORY
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब के आमने सामने के आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक SRH vs KXIP HEAD to HEAD एकतरफा रहा। हैं। सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए 14 मुकाबलो में 10 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है और 4 बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम विजय रही हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 में से 7 बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीती है और 2 बार ही किंग्स इलेवन पंजाब को जीत का स्वाद चखने को मिला हैं।
वहीं SRH vs KXIP के मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 में से 2 बार किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नसीब हुई है और 3 बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही।
SRH vs KXIP PROBABLE 11
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित 11 पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की टीम बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। पिछले मैच में बल्लेबाजों में तो ठीक ठाक भूमिका निभाई किंतु गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, वापसी कर रहे क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए इसके अलावा युवा हरप्रीत बरार भी कुछ खास कमाल नही दिखा पाएं।
KINGS ELEVEN PUNJAB PROBABLE 11

- Lokesh rahul (captain/wicketkeeper)
- Mayank Aggarwal
- Nicholas pooran
- Glenn maxwell
- Mandeep singh
- Chris gayle
- Krishnappa Gautham
- Sheldon Cottrell
- Murugan Ashwin
- Mohmmad shami
- Ravi bishnoi
SUNRISERS HYDERABAD PROBABLE 11



- David warner (captain)
- Wridhiman saha (wicketkeeper)
- Kane Williamson
- Manish pandey
- Abhishek sharma
- Priyam garg
- Johny bairstow
- Rashid khan
- Sandeep sharma
- T natrajan
- Abdul samad