|

क्या पाकिस्तान के बिना ही होगा एशिया कप 2023?

एशिया कप 2023 के आयोजन पर पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) तथा BCCI में भिड़ंत देखने को मिल रही है। और एशिया कप 2023 के आयोजन पर एक बार फिर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है। पीसीबी के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह से नकार दिया है। यह हाइब्रिड मॉडल पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष ने सुझाया था, जिसके द्वारा श्री लंका और पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी करने का मौका मिलता।

क्या पाकिस्तान के बिना ही होगा एशिया कप 2023

पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष नजब सेठी के हाइब्रिड मॉडल के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन सितम्बर में पाकिस्तान और श्री लंका में होना है। वही जाका अशरफ ने यह कहते हुए इस मॉडल को नकार दिया है की उन्होंने पहले भी यह मॉडल अस्वीकार किया था और जब एशियाई क्रिकेट परिषद् ने यह फैसला लिया है की इस टूर्नामेंट की मजमानी पाकिस्तान करेगा तो यह हमे ही करना चाहिए।

इस बयां के बाद पाकिस्तान के विश्व कप में भागीदारी पर भी तलवार लटक सकती है तथा सम्भावना है की BCCI भी सख्त कदम उठाएगा और अगर अशरफ अपने इरादे पर अड़े रहे तो एशिया कप 2023 बिना पाकिस्तान के भी आयोजित कराई जा सकती है।

Similar Posts