विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई
RCB ने पिछले मैच में LSG को 18 रनों से हराया। इसके दौरान ही क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली तथा पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीच कहासुनी हो गयी। इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में गरमा गर्मी का इतिहास रहा है।
आज से लगभग 10 वर्ष पहले KKR Vs RCB के मैच में भी दोनों भिड़ गए थे। हालाँकि गंभीर सेवानिवृत्त हैं परन्तु इनके बीच की आक्रामकता कम नहीं हुई है।
RCB Vs LSG मैच में जीतने के बाद आदान प्रदान के दौरान, कोहली और नवीन के बीच कुछ कहासुनी हुई जिसके उपरांत गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज काइल मेयर्स को खींच लिया तथा injured कप्तान के. एल राहुल सहित अपने खिलाडियों के साथ विराट कोहली से आक्रामक तरीके से संपर्क किया। विराट ने गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर बोल रहे थे पर जल्दी ही दोनों को अन्य खिलाडियों द्वारा दूर ले जाया गया।
आईपीएल के नियम का को तोड़ने के लिए गौतम गंभीर, तथा विराट कोहली मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया। जबकि क्रिकेटर नवीन उल हक़ मैच फीस की 50% जुर्माना देना पड़ेगा।
इस घटना के बाद कुछ क्रिकेट फैंस विराट कोहली की तरफ से बोल रहे हैं तथा कुछ गौतम गंभीर की तरफ से सोशल मीडिया पर कमैंट्स और ओपिनियन वॉर जारी है।