आईपीएल 2023 में किये गए 6 बड़े बदलाव

join-us-in-telegram

आईपीएल 2023 का इंतज़ार खत्म होने वाला है। 31 मार्च को Gujarat titans vs चेन्नई सुपरकिंग्स बीच मुकाबला होगा। कुछ साल बाद ऐसा होगा की स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा होगा। आईपीएल 2023 में 52 दिन में 12 अलग अलग वेन्यू पर 70 मैच खेले जायेंगे। आईपीएल 2023 में कुछ नए बदलाव भी किये गए हैं तथा नए रूल भी लागु हुए है जोकि निम्न हैं:

आईपीएल 2023 में किये गए 6 बड़े बदलाव
  • इम्पैक्ट प्लेयर
    इम्पैक्ट प्लेयर का रूल आईपीएल के इतिहास में पहली बार लागु किया गया है। पहले टीम में 11 खिलाड़ी खेलते थे अब 12 खिलाडी टीम में खेल पाएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के जरूरत पर अम्पायर मैदान पर हाथ से क्रॉस सिग्नल बनाएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम लागु होने से बहुत से अनुभवी खिलाडियों को करियर में दूसरा मौका मिल सकता है। मैच में शुरुआती 14 ओवर तक रिप्लेसमेंट के तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं। पर उनका भारतीय होना जरूरी है।
  • टॉस के बाद 11 खिलाड़ियों का चयन
    पहले टीम के कप्तानों को टीम लिस्ट मैच से पहले मैच अधिकारीयों को सौंपना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है, टीम का कप्तान दो टीम लिस्टें लेकर मैदान में उतरेंगे। अब टॉस जीतने या हारने के बाद उन्हें कोई एक टीम शीट सौंपनी होगी।
  • 7+7 का फार्मूला
    आईपीएल 2023 में टीमें 7 मैच होम ग्राउंड तथा 7 मैच विरोधी ग्राउंड पर खेलेंगी। वर्ष 2019 कोरोना के पहले ऐसा होता था पर कोरोना महामारी के बाद पहली बार पुनः ऐसा हो रहा है।
  • दो समूह
    आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।पहली बार आईपीएल में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A तथा ग्रुप B, ग्रुप A में 5 तथा ग्रुप B में भी पांच टीमें हैं।
  • न शामिल होने वाले बड़े खिलाडी
    आईपीएल 2023 में कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे। जैसे की जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रिचर्डसन, प्रसिद्ध कृष्णा, काइल जेमिसन तथा पेट कमिंस आदि।
  • डिसीज़न रिव्यु सिस्टम (DRS)
    आईपीएल 2023 में DRS में भी कई बड़े बदलाव किये गए हैं। इसमें प्लेयर्स नो बॉल तथा वाइड बॉल पर भी DRS का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Similar Posts