मोहम्मद कैफ ने शुभम की तुलना सचिन तेंदुलकर से की

join-us-in-telegram

आईपीएल 2023 के स्टार बल्लेबाज शुभम गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इन्होने 2023 में सभी प्रारूपों में शतक जड़ने का ख़िताब अपने नाम किया है। लेकिन आईपीएल के एक सीजन में 900 बनाने का रिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के पास है। राइट हैंड बैटर शुभम गिल WTC फाइनल खेलने के लिए फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उनकी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच शुरू करने की सम्भावना है।

किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुभम की तुलना सचिन तेंदुलकर से की

शुभम गिल की तुलना विराट कोहली से किये जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभम की तुलना विराट से नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से की है। उन्होंने यह कहा की शुभम गिल की तुलना विराट कोहली से नहीं सचिन तेंदुलकर की जनि चाहिए क्यूंकि शुभम गिल के बल्लेबाजी में फिलहाल कोई खामी या कमी नहीं जैसे की सचिन तेंदुलकर के। जबकि विराट कोहली 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान बिलकुल आउट ऑफ़ फॉर्म थे। उनकी बल्लेबाजी में कच्ची कड़िया या खामिया देखी जा सकती हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा की विराट और सचिन दोनों ही उम्दा खिलाडी है मैंने दोनों के साथ मैच खेला है।

Similar Posts