यश दयाल द्वारा की गई विवादित पोस्ट पर हुआ बवाल
यशदयाल GT के गेंदबाज हैं जिनके पांच गेंदों पर रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़कर KKR को जीत दिलाई थी। जिसके बाद आईपीएल 2023 में उन्हें कई मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।
गुजरात टाइटंस के तेज बॉलर यश दयाल के इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी पोस्ट हुई। जो कंट्रोवर्सी में आते ही डिलीट कर दी गई। लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल चुकी थी और ये ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे। तथा पुनः दूसरी स्टोरी डाली गई जिसमे बताया गया की पहली स्टोरी गलती से अपलोड हो गई, मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ। तथा माफ़ी भी मांगी। लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है।
अब यशदयाल की की तरफ से एक बयान जारी हुआ है जो एक अलग ही कहानी बयां करता हैं। उन्होंने कहा की ये दोनों ही स्टोरी जो उनके इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट की गई है यह उन्होंने नहीं की है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इनके अनुसार इनका इंस्टाग्राम कोई और चला रहा है। आगे उन्होंने कहा इसके बारे में उन्होंने अधिकारीयों से बात की है। तथा वो अपना अकाउंट वापिस पाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा वो सभी समुदायों की इज़्ज़त करते है तथा यह फोटो उनकी आस्था नहीं दर्शाती।
हालाँकि यशदयाल ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन वह टीम का हिस्सा रह चुके हैं।