Disney+ Hotstar एशिया कप और ICC मेन्स वर्ल्ड कप फ्री में दिखायेगा
Disney hotstar आने वाले मैच टूर्नामेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में दिखायेगा। यह वही स्ट्रेटेजी है जैसे मुकेश अम्बानी ने आईपीएल 2023 जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री दिखाई थी। जैसा की यह मॉडल जिओ सिनेमा के लिए सक्सेसफुल साबित हुआ है। वैसे ही अब Disney +Hotstar भी आने वाला एशिया कप तथा ICC मेंस वर्ल्ड कप फ्री में दिखायेगा। Disney + Hotstar का यह कदम paywall को पूरी तरह से हटा देता है तथा मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरुरत नहीं है।
हालंकि यह सबके लिए नहीं है केवल मोबाइल viewer ही इसका फायदा ले सकेंगे। अगर आप चाहते हैं की इन टूर्नामेंट्स के मैच स्मार्ट टीवी, डेस्कटॉप, या लैपटॉप में देखें तो इसके लिए आपको Disney + Hotstar का एक्टिव सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। वही जिनके पास टेबलेट है वो भी इसका फायदा उठा सकेंगे तथा फ्री में एशिया कप तथा ICC मेन्स वर्ल्ड कप देख सकेंगे।
इस कदम से इनके viewers तथा subscribers में बढ़ोतरी होगी। एशिया कप टूर्नामेंट 2023 सितम्बर में होने की सम्भावना है। वही दूसरी तरफ ICC मेन्स वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा। इस तरह से आप 3 महीने तक बिना किसी बाधा के फ्री में मैच देख सकेंगे।
यह कहना गलत नहीं की भारत की मेजोरिटी viewer मोबाइल में ही मैच देखते हैं। इसलिए यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है।