PM मोदी ने कहा की अमेरिका भी 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका दौरे पर हैं। इसके दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आश्चर्यचकित रह गए कैमरे पर उनका रिएक्शन देखने लायक था तथा यह जल्द ही सोशल प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो गया। ODI वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के दौरान जो बाइडेन द्वारा वाइट हाउस में आयोजित डिनर में शामिल हुए। इसी दौरान PM मोदी ने कहा की वह चाहते की अमेरिका भी 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड में क्वालीफाई कर ले। आगे उन्होंने यह भी कहा की बेसबॉल के लिए अगाध प्रेम के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता भी अमेरिका में बढ़ रही है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी के साथ ही खड़े हुए थे तथा उनका रिएक्शन देखने लायक था। शायद उनको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये उम्मीद नहीं कर रहे होंगे।
वाइट हाउस में आयोजित इस डिनर में जो बाइडेन तथा उनकी पत्नी ने मिलकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया तथा यहाँ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बिज़नेस मैन मुकेश अम्बानी, आनंद महिंद्रा तथा भारतीय मूल के सीईओ सुन्दर पिचाई भी मौजूद थे।