अशनीर ग्रोवर ने लॉन्च किया क्रिकेट फैंटसी ऍप Crickpe
आईपीएल 2023 जल्द शुरू होने वाला है उससे पहले ही भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने क्रिकेट फैंटसी स्पोर्ट्स ऍप Crickpe लॉन्च कर दिया है। Crickpe जोकि रियल मनी गेमिंग ऍप है, उम्र 18 वर्ष से ज्यादा के लोग इस पर अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बनाकर रियल गेम में खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर कॅश prizes जीत सकते हैं। Crickpe के users कांटेस्ट में भाग लेकर भी रिवॉर्ड जीत सकते हैं। इसमें users पर्सनल ग्रुप भी बना सकते हैं।
Crickpe भी Dream 11 तथा एमपीएल जैसा ही fantasy cricket platform है। अशनीर ग्रोवर की Third Unicorn ने ऑफिशियली पहला स्टार्ट-अप Crickpe लॉन्च किया है। Crickpe एंड्रॉइड तथा ios दोनों पर लॉन्च हुआ है। इसमें न केवल users खिलाडियों की वर्चुअल टीम बनाकर तथा कांटेस्ट में भाग लेकर भी रिवॉर्ड जीत सकते हैं बल्कि रियल लाइफ क्रिकेटर्स को उनकी अच्छी परफॉरमेंस के लिए कॅश रिवार्ड्स दे सकते हैं।
अक्टूबर वर्ष 2020 में जब स्टार्ट अप covid की वजह से आर्थिक रूप से जूझ रहे थे तब प्रभावी रूप से ब्रांड एम्बेसडर की एक फैंटसी टीम बनाने के लिए भारत पे ने 11 क्रिकेटरों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, के.एल राहुल, रविंद्र जड़ेजा तथा सुरेश रैना आदि को साइन किया था।